बैतूल नगर: बैतूल: बीच-बचाव करने गए दो भाइयों पर हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
बैतूल कोतवाली थाना क्षेत्र के चक्का रोड, मोती वार्ड कोठी बाजार में देर रात लगभग एक बजे झगड़े की सूचना पर पहुंचे दो भाइयों पर 10 से 12 लोगों ने लकड़ी और पटियों से हमला कर दिया।बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर दो पक्षों में बोलचाल से शुरू हुआ विवाद झगड़े में बदल गया। झगड़ा देख बीच बचाव करने पहुंचे प्रमोद और प्रवीण, पिता अशोक अम्बुलकर,पर हमला कर दिया