सरैयाहाट: सरैयाहाट/हंसडीहा: कुजी रेलवे स्टेशन के पास बच्चे को बचाने में बाइक सवार घायल
सरैयाहाट/हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुरमाहाट कुजी रेलवे स्टेशन के समीप सोमवार 5:00 पीएम को सड़क क्रॉस कर रहे एक बच्चे को बचाने के क्रम में बाइक में सवार दो लोग बाइक से गिरकर आंशिक रूप से घायल हो गए घायलों में गोपीनाथ एवं अयोध्या प्रसाद है जो दुमका में मुफस्सिल थाना क्षेत्र का रहने वाले बताया जा रहे हैं। बाईक सवार हंसडीहा से दुमका की ओर जा रहे थे।