जोधपुर: प्रताप नगर सदर थाना क्षेत्र में बच्चों के झगड़े का बदला लेने के लिए बुलाए गए बदमाशों ने कार तोड़ी, 3 युवक गिरफ्तार
प्रतापनगर सदर थाना क्षेत्र में रविवार रात को कार में तोडफ़ोड़ करने के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। झगड़ा दो पड़ोसी बच्चों का था, जिसमें एक ने दूसरे परिवार को सबक सिखाने के लिए पांच युवकों को किराए पर रखा और घर पर हमला करवाया। ।परिवार की महिला ने थाने में रिपोर्ट दी।ACP प्रताप नगर रविंद्र बोथरा ने मंगलवार सुबह 9बजे जानकारी दी।