घाट: नंदानगर के आपदा क्षेत्र धुर्मा गांव में लापता दो व्यक्तियों के शव तीन दिन बाद भी नहीं मिले, रेस्क्यू टीम खोजबीन में जुटी
Ghaat, Chamoli | Sep 21, 2025 आपदा के तीन दिन बाद भी धुर्मा कमें लापता व्यक्तियों के शव नहीं मिल पाए, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी, फायर सर्विस और पुलिस के जवानों ने लापता 02 व्यक्तियों की खोज में रेस्क्यू अभियान तेज कर दिया है। कठिन इलाके में खोज और बचाव कार्य सतत जारी है और सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं। स्थानीय लोग और टीमों का सहयोग भी इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।