NH5 पर ब्रुरी के पास ट्रक ने चार कारों को मारी टक्कर #car #truck #accident
Solan, Solan | Sep 24, 2025 NH 5 चंडीगढ़ शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर ब्रुरी के पास ट्रक ने चार कार को टककर मार दीं। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। यहां हादसा उसमें हुआ जब शिमला की ओर से आ रहा एक ट्रक ने पहले आगे चल रही कार को टक्कर मार दी फिर ट्रक सड़क के किनारे खड़ी तीन कारों से टकरा गया. यह तीनो कार PNB के बाहर खड़ी हुई थी क्युकि कार मालिक बैंक में गए हुए थे। इसके कारण NH 5 पर करीब आधे घंटे के लिए जाम लग गया। पुलिस ने मामला दर्ज पर कार्रवाई शुरू कर दीं हैं।