इगलास चौराहे पर पुलिस ने पटाखे बुलाने वाली बुलेट बाइको का किया चालान और सीज
Iglas, Aligarh | Feb 17, 2025 अलीगढ़ कोतवाली इगलास मैं बुलेट बाइको से ज्यादा ही पटाखे बुलाये जाते है इसी पर इगलास पुलिस ने संज्ञान लेते हुए बुलेट बाइको को सीज किया हैं और इगलास पुलिस ने अब तक बीते दिनों से काफी चालान और बाइके सीज की हैं इन बुलटो बाइको से ज्यादा ही पटाखे फायर किये जाते है जिससे बुलेट बाइक से पटाखे जब ज्यादा अक्सर करके फोड़े जाते है तब बाजार मैं भीड़ का माहौल खरीदारी मैं होता हैं पुलिस का कहना हैं पटाखे बुलाने वाली जैसी बाइको पर चलाना और सीज की जायेंगी। जो कि ये प्रदूषण और पब्लिक प्लेस मैं अफरा तफरी का माहौल पैदा करती हैं जिससे कुछ ऐसे व्यक्ति होते हैं जो ध्वनि प्रदूषण से परेशानी और हार्ड के मरीजों के लिए हानिकारक हैं इन के ऊपर कार्यवाही और बाइको को सीज किया जाना चाहिए।