मोतिहारी: मोतिहारी जिला अंतर्गत ALTF टीम ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर देसी शराब के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार
मोतिहारी जिला अंतर्गत ALTF टीम के द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्र में शराब के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। इस दौरान पुलिस टीम ने 282 लीटर देसी शराब बरामद किया। 18000 लीटर अर्धनिर्मित शराब को विनष्ट किया गया। साथ ही चार भट्ठी को ध्वस्त कर दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया। जानकारी मोतीहारी पुलिस के द्वारा रविवार की रात्रि 9:21 पर दी गई।