चन्द्रपुरा: बेहराटांड गांव में खपरैल घर धंसने से बाल-बाल बचे घरवाले
चंद्रपुरा प्रखंड के तरंगा पंचायत के बेहराटांड गांव निवासी महेश ठाकुर के खपरैल घर रविवार की रात्रि में धंस कर गिर जाने से घर मे सोए महेश ठाकुर, उनकी पत्नी एवं पौती बाल बाल बच गए। बता दे कि इनका मिट्टी का घर वर्षो पुराना था। ओर घर नही रहने के कारण उसी में रह रहे थे। और बगल के घर मे खाना बनाया जाता है। तरंगा पंचायत मुखिया परवीन पांडेय ने कहा कि खपरैल घर थाT