बोधगया के निरंजना नदी में बुधवार की रात 10 बजे थाई बौद्ध भिक्षुओं और श्रद्धालुओं के द्वारा लोय क्रथांग मनाया गया।कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर दीप दान किया गया।इस मौके पर थाई बौद्ध भिक्षुओं ने बताया कि यह एक थाई प्रकाश उत्सव है।जिसमें नदियों और जलाशयों में नकारात्मकता को अलविदा कर जल देवी की विशेष पूजा अर्चना की जाती है