खाजूवाला: रावला रोड स्थित शनि मंदिर में चोर ने चोरी के बाद लगाई आग, पुलिस ने कुछ ही घंटों में चोर को दबोचा
खाजूवाला कस्बे में रावला रोड पर स्थित शनि मंदिर में चोर ने चोरी के बाद मंदिर में आग लगाई और फरार हो गया। पुजारी ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि वह जागरण से लौट रहा था तो मंदिर का गेट खुला हुआ मिला। जिसपर उसने मंदिर में जाकर देखा तब एक युवक मंदिर से निकल कर भाग गया। मंदिर से चांदी के छत्र और नगदी गायब मिले। पुलिस ने कुछ ही घंटे में चोर को दबोच लिया है।