सबलगढ़: ग्राम बनवारा में मधुमक्खियों का हमला, खेत में काम कर रहे 10 लोग घायल, अस्पताल में इलाज जारी
आज रविवार को दोपहर 2 बजे सबलगढ के ग्राम बनवारा के लोग खेत में बाजरा काटते समय मधुमक्खी ने हमला कर दिया इस हमले वहा काम कर रहे दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है इसमें महिला व पुरूष सभी है सभी का सिविल होस्पीटल में इलाज जारी है