कामडारा: ममरला मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में 2 व्यक्तियों सहित 1 महिला की मौत, पुलिस ने दी परिजनों को सूचना
Kamdara, Gumla | Oct 23, 2025 कामडारा प्रखंड क्षेत्र के गाँव टुरुण्डू के दो व्यक्ति क्रमशः टेमना तोपनो और बंधना तोपनो सहित एक अज्ञात महिला की मौत बुधवार की शाम 6 बजे के आसपास तोरपा थाना क्षेत्र के गाँव ममरला मोड़ के पास सड़क दुर्घटना मे हो गई।बताया जा रहा है कि उक्त तीनो लोगों गाँव सोंदारी से लौट रहे थे।उसी दौरान अज्ञात वाहन ने धक्का मार दी।जिसके कारण घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो गई।