दुर्गावती: दसौती के समीप सड़क हादसे में दो की मौत, मृतक आपस में साले और बहनोई हैं, पुलिस पहुंची
मोहनिया थाना क्षेत्र के दसौती गांव के समीप अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई जहां गुरुवार और शुक्रवार की मध्य रात्रि भभुआ में दोनों का पोस्टमार्टम कराया गया,मृतक की पहचान भभुआ के दरौली निवासी विजय मुसहर और रोहतास के जिगनी निवासी वीरेन्द्र मुसहर हैं।थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने शुक्रवार की सुबह 6:00AM पर कहा आज प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।