टाटीझरिया थाना क्षेत्र के बिशाय गांव में शनिवार की शाम एक दुखद घटना सामने आई। पिछले दो दिनों से लापता 48 वर्षीय रामलाल मांझी का शव गांव के ही तालाब से बरामद किया गया। शनिवार शाम 5 बजे शव मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जेसीबी से तालाब का मेड काटकर कम किया गया, इसके बाद सघन तलाशी में रामलाल मांझी का शव बरामद हो सका।