फूलपुुर: मिशन शक्ति टीम ने पति-पत्नी के विवाद में कराया समझौता
थाना सरायइनायत स्थापित मिशन शक्ति केन्द्र टीम द्वारा मिशन शक्ति फेज-5.0 अभियान के तहत पति-पत्नी के आपसी विवाद में काउंसलिंग कर समझौता कराया गया।प्रभारी म0उ0नि0 अनीता यादव व टीम ने रविवार 1 बजे आवेदिका विद्या पाल पत्नी अनिल कुमार पाल निवासी ग्राम अन्दावा पाल नगर के घरेलू विवाद पर दोनों की काउंसलिंग कर समझाया।