कांकेर में बुधवार की रात 10 बजे सनसनी फैल गई, जब अंडा दुकान संचालक पर चाकू से हमला कर दिया गया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत जिला अस्पताल के सामने हुई इस घटना में अंडा बेचने वाले युवक सलीम खान पर तीन युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीन युवक अंडा खाने के बाद जब पैसे देने से इनकार करने लगे तो दुकान संचालक पर चालू से हमला किया गया।