देवास: एबी रोड स्थित होटल में 'वन नेशन वन इलेक्शन' संगोष्ठी का आयोजन, पुष्यमित्र भार्गव शामिल
Dewas, Dewas | Sep 14, 2025 देश हित में है वन नेशन, वन इलेक्शन-पुष्यमित्र भार्गव ,खचाखच भरे रामाश्रय पैराडाइज में आयोजित संगोष्ठी में दिया प्रभावी उद्बोधन। वन नेशन, वन इलेक्शन अर्थात एक राष्ट्र, एक चुनाव की अवधारणा सन 1980 से ही चर्चाओं में आ गई थी। अंग्रेजों की सत्ता से मुक्ति के पश्चात जब हमारा संविधान, लोकतांत्रिक प्रक्रिया लागू हुई।