बिशुनपुर: बिशुनपुर व चैनपुर पल्ली समेत ईसाई मिशनरियों के गांवों में कब्र पर्व का आयोजन
रविवार को बिशुनपुर व चैनपुर पल्ली सहित ईसाई मिशनरियों के गांव और टोलों के कब्रस्थलों पर 'कब्र पर्व' अत्यंत श्रद्धा विश्वास के साथ मनाया गया।ईसाई धर्मावलंबियों के बीच यह पर्व इस गहरे विश्वास को दर्शाता है कि मृत्यु के बाद भी जीवन है।इस अवसर पर,कब्र स्थल में एक विशेष मिस्सा पूजा का आयोजन किया गया।ख्रीस्तीय धर्मावलंबियों ने दुनिया से विदा हो चुके उन्हें याद की।