खलारी: खलारी में दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
Khelari, Ranchi | Sep 29, 2025 दुर्गा पूजा पर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर खलारी डीएसपी राम नारायण चौधरी के नेतृत्व में सोमवार दोपहर तीन बजे से फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च खलारी, बाजारटांड़ करकट्टा धमधमियां केडी मुख्य बाजार से होते हुए डकरा राय सहित संवेदनशील क्षेत्रों में निकाला। फ्लैग मार्च में पैदल पुलिस बल के अलावा बाइक सवार पुलिस बल शामिल रहे। वहीं डीएसपी राम नारायण...