बेगुं: राजस्थान पेंशनर समाज उप शाखा बेगू के तत्वाधान में बेगू नगर के लालबाई फूलबाई चौक में आयुर्वेदिक काढ़ा वितरित किया गया
राजस्थान पेंशनर समाज उप शाखा बेगू के तत्वाधान में बेगू नगर के लालबाई फूलबाई चौक में आयुर्वेदिक काढ़ा वितरित किया गया मंगलवार दोपहर 12:00 मिली जानकारी।राजस्थान पेंशनर समाज उप शाखा बेगूं के तत्वाधान में कंचन सेवा संस्थान उदयपुर द्वारा लाल बाई फूल बाई चौक पर मौसमी बीमारियों के बचाव हेतु आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया।क्षेत्र के लगभग 500 जनों को काढ़ा वितरित किया।