कटिहार: कटिहार में काली पूजा पर माता के दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
कटिहार : कटिहार में मंगलवार को कालीपूजा के मौके पर शहर में माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी ।इस दौरान श्रद्धालुओं ने पूजा पंडालों , मन्दिरों में पहुँच माता के दर्शन किए और पूजा अर्चना की । यह मामला रात आठ बजे का हैं । इस मौके पर जय माँ काली के जयकारों से आसमान गूँज उठा । कालीपूजा के मौके पर पंडालों को रंगबिरंगे आकर्षक रंगीन बल्बों से सजाया गया