पीलीबंगा: ग्राम हांसलिया में विजेता खिलाड़ियों का सम्मान किया गया
ग्राम हांसलिया में आज शुक्रवार को विजेता खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हांसलिया की कक्षा दसवीं की छात्रा मन्नू बाई व कक्षा आठवीं की छात्रा सपना का 69 वी राज्य स्तरीय 17 वर्षीय छात्रा वर्ग हॉकी प्रतियोगिता जो की रिंग्स में आयोजित हुई थी में हनुमानगढ़ जिले की टीम का प्रतिनिधित्व कर द्वितीय प्राप्त करने पर सम्मान हुआ।