धमतरी: ऑटोमेटिक सायफन सिस्टम वाले माडमसिल्ली बांध के सभी 34 गेट खोले गए
सिंचाई विभाग धमतरी से आज बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार ऑटोमेटिक सायफन सिस्टम वाले माडमसिल्ली बांध के सभी गेट खुल गए है। इस मनमोहक नजारे को देखने सैलानी बड़ी संख्या में पहुँच रहे है। बताया कि माड़मसिल्ली बांध में 98 प्रतिशत जलभराव होने के बाद सायफन गेट ऑटोमेटिक खुल गया है।वही बांध में आने वाले कैचमेंट का अतिरिक्त पानी सायफन के माध्यम से नदी में जाने लगा है।