मुरैना नगर: मुरैना: जीजा को बचाने कूदे साला व दोस्त, जीजा बचा, पर दो युवक डूबे, एक का शव मिला, दूसरे की तलाश जारी
मुरैना जिले के कैलारस के नेपरी घाट पर चार युवक कपड़े धो रहे थे। अचानक टेंट संचालक जामवंत जाटव फिसलकर नदी में गिर गया।उसे डूबते देख साला भोलू जाटव और दोस्त लोकेंद्र धाकड़ तुरंत नदी में कूदे। कुछ देर बाद जामवंत तट पर पहुंच गया,लेकिन दोनों युवक लहरों में डूब गए।SDRF ने लोकेंद्र का शव तो बरामद कर लिया,लेकिन भोलू की तलाश जारी है। पूरा क्षेत्र शोक में डूबा हुआ है।