पिथौरागढ़: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले को लेकर बेरोजगार संगठन ने आयोग अध्यक्ष का किया पुतला दहन
पिथौरागढ़ में भी बेरोजगार संगठन के अध्यक्ष हिमांशु गड़कोटी के नेतृत्व में सैकड़ों छात्रों ने सोमवार 4 बजे घंटाघर में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष गणेश मर्तोलिया का पुतला फूंककर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने रविवार को हुई परीक्षा को रद्द करने और तीन माह के भीतर दोबारा पेपर आयोजित कराने की मांग की।