बांसवाड़ा: कुशलपुरा गांव में मासूम बच्ची खेलते समय सब्जी की कढ़ाई पर गिरी, झुलसने के बाद एमजी अस्पताल में उपचार जारी
कुशलपुरा गांव में मासूम बच्ची खेलते हुए सब्जी की कड़ाई पर गिरी जिससे वो झुलस गई। परिजनों ने बताया कि शानवी पुत्री अमित निवासी कुशलपुरा का उपचार करने के बाद उसे बर्न वार्ड में भर्ती कर लिया है।