माण्डलगढ़: काछोला पुलिस ने एनडीपीएस केस में दस माह से फरार 5 हजार का ईनामी आरोपी किया गिरफ्तार
काछोला थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के मामले में दस माह से फरार चल रहे 5 हजार रुपये के ईनामी आरोपी जगदीश चन्द्र धाकड़ को गिरफ्तार कर लिया है। काछोला थाना प्रभारी थानाधिकारी बालकिशन आज शुक्रवार 6:00 बजे जानकारी देते बताया कि 5 फरवरी 2025 का है, जब कोटड़ी पुलिस ने गोगास स्कूल के पास की कार्रवाई में कार सवार दो व्यक्तियों से 6 किलो 300 ग्राम अफीम बरामद की थी।