हलसी: हलसी बीआरसी में विद्यालय प्रधानों की मासिक गुरु गोष्ठी आयोजित
मंगलवार की पूर्वाह्न 11 बजे से हलसी बीआरसी में BEO एजाज आलम की अध्यक्षता में विद्यालय प्रधानों की मासिक गुरु गोष्ठी हुई. जिसमें स्कूलों में बच्चों के नामांकन, उपस्थिति में सुधार, एमडीएम रिपोर्ट प्रतिदिन अपराह्न 4 बजे के पहले लोड करने को लेकर निर्देश दिया गया.आगामी 1 दिसंबर से टैब के द्वारा सभी शिक्षकों एवं बच्चों की उपस्थिति दर्ज करने को कहा गया.