जावरा: बानीखेड़ी, मीनाखेड़ा में गरज के साथ फिर मूसलाधार बारिश, खेत बने तालाब, जावरा में सड़कें डूबीं
Jaora, Ratlam | Sep 28, 2025 जावरा आज रविवार दिनांक 28 सितंबर 2025 को समय 7:25 बजे बारिश का दौर जारी है बता दें कि विगत तीन दिनों के ब्रेक पर किसानों ने राहत की सांस लीथी सोयाबीन फसल समेटने में और ऊपज थ्रेसर से निकालने मेंजुटे लेकिन शनिवार शाम के 4:00 मौसम ने अचानक करवट ली आसमान से बारिश शुरू किसान बड़ी परेशान हुए। वहीं बीती रात से सुबह तक बारिश का दौरा जारी है।किसानों कि फसले खराब हुई।