नैनपुर: ग्राम धतूरा में मक्का तुड़ाई के दौरान मिला अजगर, सर्प मित्र ने किया रेस्क्यू
Nainpur, Mandla | Oct 26, 2025 विकासखंड नैनपुर के ग्राम पंचायत धतूरा में रविवार 12 बजे करीब एक किसान के खेत में मक्का चौड़ाई करते समय 9 फिट का अजगर निकला। अजगर को देखते ही वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए। अजगर को पकड़ने के लिए नैनपुर में रहने वाले सर्प मित्र आकाश यादव को बुलाया। आकाश यादव ने पहुंचकर 9 फीट लंबे अजगर का रेस्क्यू किया और वन विभाग को सूचित करके अजगर को वन क्षेत्र में रिलीज किया।