चम्पावत: राज्य स्थापना की रजत जयंती पर चंपावत में आयोजित हुई क्रॉस कंट्री दौड़
खेल निदेशालय उत्तराखंड के सौजन्य एवं जिला खेल कार्यालय चंपावत के तत्वावधान में उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के उपलक्ष्य में आज जनपद मुख्यालय में विभिन्न वर्गों में क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ का मार्ग आंबेडकर पार्क से प्रारंभ होकर ढकना-बडोला रोड होते हुए डुगरासेठी तक गया और पुनः आंबेडकर पार्क पर समाप्त हुआ।