कर्वी: चित्रकूट मऊ में जमुना का जलस्तर बढ़ा, मवई कला जाने वाले मार्ग में आवागमन ठप
चित्रकूट के मऊ में जमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। इसका असर मवई कला में देखने को मिल रहा है। यहां आवागमन का रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है,और लोग भरे पानी से पैदल निकल के जा रहे है,बता दे कि सुबह से हुई झमाझम बारिश के कारण स्थिति और बिगड़ गई है।