पिपरिया: पिपरिया अंचल कार्यालय में राजस्व महाअभियान के आवेदन प्राथमिकता से अपलोड किए जा रहे हैं
पिपरिया अंचल कार्यालय में राजस्व महाअभियान में प्राप्त आवेदन को प्राथमिकता के आधार पर अपलोड किया जा रहा है. राजस्व अधिकारी जैनुल आवेदीन में बुधवार की अपराह्न 5 बजे बताया कि राजस्व महा अभियान में कुल 1980 आवेदन प्राप्त हुआ. उनमें से 1500 से अधिक आवेदन को अपलोड किया जा चुका है. बंटवारा से संबंधित साइट नहीं खुलने की वजह से अपलोड में परेशानी हो रही है.