मिहींपुरवा: मोतीपुर पुलिस ने एक अभियुक्त को तमंचा और एक जिंदा कारतूस एसएलआर के साथ किया गिरफ्तार
थाना मोतीपुर पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही कर अभियुक्त विद्या भूषण यादव पुत्र इन्दल यादव निवासी खैरी टेपरा थाना मूर्तिहा बहराइच सम्बन्धित मु0अ0सं0 457/2025 धारा 3/7/25/25(1)ए आर्म्स एक्ट को 01 अदद देशी तमंचा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 7.62 एसएलआर किया गया गिरफ्तार विधि कार्रवाई कर माननीय न्यायालय रवाना किया