अमेठी जिले के बाजार शुक्ल थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। अज्ञात लोगों ने एक युवक की हत्या कर उसके शव को गोमती नदी में फेंक दिया।मृतक की पहचान 45 वर्षीय रमेश कुमार मल्लाह के रूप में हुई है। बताया गया कि रमेश बीती रात अपने घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। सुबह परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की ।