विदिशा नगर: मंडी रोड: रात में बाइक चोरी करते 2 चोर CCTV में कैद, लोगों के जागने पर बाइक छोड़कर भागे
सोमवार दोपहर 1:30 बजे गाल मंडी रोड निवासी संदेश जैन ने बताया कि अल सुबह 4 के लगभग गल्ला मंडी रोड से दो आरोपी घरों के सामने खड़ी बाइक को चुराने का प्रयास कर रहे थे यहां रहने वाले दो व्यक्तियों की बाइक वह लेकर बाहर सड़क पर जा रहे थे इसी दौरान हमारे भतीजे ने उसे देखा और चिल्लाते हुए उनके पीछे भाग कर दोनों बाइक मौके पर छोड़कर भाग खड़े हुए ।