गोविंदपुर: बरवाअड्डा में नकली किन्नरों का भंडाफोड़, गंदा काम करते थे, श्वेता किन्नर ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया
बरवाअड्डा में नकली किन्नर का भंडाफोड़, श्वेता किन्नर ने किया पुलिस के हवाले धनबाद जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत किसान चौक पर रविवार रात करीब 10 बजे एक युवक नकली किन्नर बनकर गलत कार्य करता पकड़ा गया। वह किन्नर का वेश बदलकर राहगीरों से गंदा काम कर रहा था। इसी दौरान समाजसेवी श्वेता किन्नर को इसकी सूचना मिली।