सकलडीहा: तम्बागढ़ पुलिया के पास पुलिस ने चोरी की मोनोब्लॉक मोटर पंप बरामद की, एक युवक गिरफ्तार, तीन बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में
धीना थाना पुलिस ने चोरी के मामले में मंगलवार दोपहर बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक आरोपी युवक को चोरी की मोनोब्लॉक मोटर पंप के साथ गिरफ्तार किया। जबकि तीन बालअपचारियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। चेकिंग के दौरान पकड़े गए युवक की पहचान नीतीश निवासी जन्मेजयपुर मेढ़ान थाना धीना के रूप में हुई, तीन बालअपचारियों को अभिरक्षा में लेकर पुलिस कार्रवाई में जुट गई।