चास: बी.एस.सिटी के सेक्टर-04 स्थित गांधी चौक में हुआ हैप्पी स्ट्रीट कार्यक्रम का आयोजन
Chas, Bokaro | Dec 21, 2025 बी.एस.सिटी के *सेक्टर–04 स्थित गांधी चौक में रविवार को सुबह आयोजित हुआ हैप्पी स्ट्रीट कार्यक्रम ।इस मौके पर बीएसएल के वरीय पदाधिकारियों उपस्थित थे। हैप्पी स्ट्रीट कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिकों, बच्चों एवं युवाओं की भागीदारी देखने को मिली ।जिससे गांधी चौक - बोकारो मॉल क्षेत्र का वातावरण उल्लास और उमंग से भर गया।