जवा: रीवा: नहर सूखी, फसलें सूखने की कगार पर, गुस्साए किसानों ने दी 'चक्का जाम' की चेतावनी
रीवा: नहर सूखी, फसलें सूखने क की कगार पर; गुस्साए किसानों ने 'चक्का जाम' की दी चेतावनी सिरमौर विधानसभा के कदैला में नहर टूटी, नदना में पटी; शिकायत के बावजूद प्रशासन मौन रीवा। जिले के सिरमौर विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई के लिए पानी न मिलने के कारण किसानों की रबी की फसलें सूखने लगी हैं। ग्राम माड़ो सहित आसपास के क्षेत्रों में नहरों की बदहाली और अधिकारियों की