खरखौदा: बरोणा बाईपास पर क्राइम यूनिट की कार्रवाई, हथियार के साथ वारदात को अंजाम देने खड़ा आरोपी गिरफ्तार
क्राइम यूनिट खरखौदा ने अवैध हथियार सप्लाई में संलिप्त आरोपी नीरज पुत्र कृष्ण निवासी खेड़ी सांपला जिला रोहतक को देसी पिस्तौल सहित काबू किया है। 25 नवंबर 2025 को मुख्य सिपाही पवन अपनी टीम के साथ खरखौदा बरोणा बाईपास क्षेत्र में गश्त पर था, तभी पुलिस को सूचना मिली कि नीरज अवैध हथियार लेकर व्हीकल का इंतजार कर रहा है और किसी अपराध की फिराक में है।