सितारगंज: राशन घोटाला: वार्ड 5 का राशन रुका, 6 से 57 कट्टे गेहूं गायब, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने SDM को दिए जांच के निर्देश
नगर के वार्ड नंबर 5 और 6 में इस माह के राशन वितरण में अनियमितताएँ सामने आई हैं। सभासद रवि रस्तोगी ने खुद के अनुसार इस माह उनके वार्ड नंबर 5 का कोटाधारक अब तक राशन उठा ही नहीं पाया है। क्योंकि विभाग की ओर से गेहूं उपलब्ध नहीं कराया गया। आरोप लगाया कि वहीं वार्ड नंबर 6 का कोटाधारक पूरा राशन उठा चुका है।