लिमोरा निवासी सत्यभामा मानिकपुरी, नेमदास मानिकपुरी, एवं इंद्रा बाई मानिकपुरी के पास रहने के लिए घर नहीं है। झोपड़ी में गुजर बसर कर रहे थे, तीनों की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त होते ही गुरुदेव बिरेंद्र देशमुख ने सहयोग प्रदान करने की इच्छा जताई। इसी तारतम्य में लिमोरा में पहुंचकर सहयोग राशि के रूप में तीनों परिवारों को 33 हजार रुपए दिए।