पीपलखूंट: सशक्त महिलाओं से ही समाज का विकास संभव - जोशी, माँ त्रिपुरा सुंदरी क्लस्टर संगठन की वार्षिक आमसभा आयोजित
पीपलखूंट. ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद राजीविका परियोजना के अंतर्गत पीपलखूंट ब्लॉक में माँ त्रिपुरा सुंदरी महिला क्लस्टर संगठन की वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया। आमसभा पूर्वप्रधान अर्जुन निनामा के मुख्य आतिथ्य तथा मोरवनिया सरपंच के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुई जिसमें 8ग्राम पंचायत से सेकड़ो महिला थी