बुधवार दोपहर 4 बजे तराना विधायक महेश परमार आज माकड़ने के आज दौरे पर थे इसी कड़ी में गांव पचोला में सौदान सिंह जी की धर्मपत्नी के निधन पर और गांव चिरड़ी में नागूसिंह जी पंवार के छोटे भाई के दुःखद निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। विधायक ने प्रार्थना की की भगवान दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें।