चौमूं: पुलिस थाना समोद की डीएसटी टीम ने नकली घी के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, 265.5 लीटर सरस वकृष्णा ब्रांड का घी किया ज़ब्त
Chomu, Jaipur | Sep 21, 2025 21 सितंबर दिन रविवार शाम 6:00 बजे एक आरोपी को किया गिरफ्तार ।नकली घी बनाने की सामग्री वनस्पति घी, रिफाइंड तेल, व अन्य सामग्री विभिन्न ब्रांड के रैपर खाली पीपे पैकिंग करने की मशीन इलेक्ट्रॉनिक कांटा ,पनी भारी मात्रा में की जप्त है राशि डोगरा ड्यूटी ने जानकारी देते हुए बताया खाध सुरक्षा विभाग टीम जयपुर को सूचित किया गया जिस पर टीम मौके पर पहुंची।