कुकड़ू: सिरूम जंगल में डेरा डाले हाथियों का झुंड, बीच सड़क पर निकला हाथी
कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के सीरूम जंगल में एक दर्जन हाथियों ने डेरा जमाए हुए हैं। अलग-अलग झुंड में बंटकर हाथियों का झुंड शाम ढलते ही गांवों के खेतों की ओर कुच कर जाते हैं और खड़ी धान की फसलों को अपना निवाला बनाते हैं, जिससे तैयार धानों को बचाने का किसान जद्दोजहद में रात गुजारने को मजबुर है। शनिवार की सुबह करीब 7 बजे सीरूम तिरूलडीह सड़क पर एक हाथी को बिचरण करते