पिछोर: ग्राम पंचायत सलैया मजरा दुर्गापुर निवासी ग्रामीण रास्ते को लेकर बीते कई वर्षों से है परेशान,#jansamasya
पिछोर अनुविभागीय अंतर्गत ग्राम पंचायत सलैया के मजरा दुर्गापुर निवासी ग्रामीणों ने आज बुधवार को दोपहर 2:30 बजे बताया है कि हम लोगों को अपने ग्राम तक जाने के लिए रास्ता नहीं है जो की कच्ची रास्ता है वह बारिश के समय खराब हो जाती है।बच्चों को स्कूल आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,रास्ते को लेकर ग्रामीण लोग बीते कई वर्षों से हैं परेशान।