बाह: पिनाहट का युवक बहन को ससुराल छोड़ने गया, जीजा ने कुल्हाड़ी से कर दी हत्या
पिनाहट के मोहल्ला चचिहा रोड निवासी मुकेश (35) पुत्र सियाराम अपनी बहन पूरन देवी को उसके ससुराल लादीपुरा थाना बसई मोहम्मदपुर, फिरोजाबाद छोड़ने गया था। वहाँ मंगलवार को ससुराल पक्ष से विवाद हो गया। पूरन देवी के पति ओमकार और अन्य लोगों ने मुकेश व उसके साथ मौजूद सियाराम और पूरन देवी पर बुरी तरह हमला कर दिया। मारपीट में सियाराम और पूरन देवी घायल हो गए, जबकि मुकेश क