जामा: वरीय पदाधिकारी सह जिला भू अर्जन पदाधिकारी ने जामा पहुंचकर मिरूदी मरांडी के पीडीएस दुकान की जांच की
Jama, Dumka | Sep 26, 2025 उपायुक्त निर्देशानुसार वरीय पदाधिकारी जिला भू अर्जन पदाधिकारी जामा के मिरूदी मरांडी के पीडीएस दुकान की जांच करने पहुंचे शुक्रवार 2 बजे।जांच के दौरान तो दुकान बंद पाई गई जबकि मौजूदा समय पर वहां अनेकों कार्ड धारी खाद्यान्न लेने के लिए बैठे पाए गए।जांच में दुकान में सूचना पट कंप्लीट था लेकिन नोटिस नहीं पाया गया एमओ को स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया गया।